जय भवानी नवयुवक मंडल सेमल

  1. मेले का कार्यक्रम हर वर्ष की तरह इस 2023 में भी उसी तरह अपन सब मिलकर यह माता जी के मेले का आयोजन कर रहे हैं यह लिस्ट में आपको भेज रहा हूं इसमें सभी भामाशाह दानदाता जो मेले में आर्थिक सहयोग देते हैं इस लिस्ट में सभी के नाम लगभग लिखे गए हैं अगर कोई नाम छूट गया है तो कृपया करके हमें अपना नाम और एरिया का नाम लिखवाए । जैसे-जैसे आप का आर्थिक सहयोग आएगा हिसाब से यह लिस्ट अपडेट होता रहेगा। भामाशाह से निवेदन है आप अपना आर्थिक सहयोग तन मन से लिखवा है आपके सहयोग से ही कार्यक्रम सफल होता है ।
  2. आप अपनी सहयोग राशि ऑनलाइन इन नंबर पर डाले ।

    अमर सिंह परमार
    98670 45782

    विपिन
    9001578355
  3. मेले के कार्यक्रम इस प्रकार है

    1 जून 2023 माताजी के ध्वजारोहण
    2 जून 2023 माताजी के विशाल भजन संध्या
    3 जून 2023 मां भवानी का विशाल मेला और महारैली
    4 जून 2023 आम चौराहे पर मेला

    धन्यवाद

अपना प्रोफाइल पिक्चर बनाने हेतु नीचे दिये गये स्टेप करे

  1. कैमरे के आइकॉन पर क्लिक करके आपका फोटो सेलेक्ट करे मोबाइल से.
  2. यदि फोटो सही नहीं दिख रहा है तो उसपे आप ज़ूम इन आउट करे सेट करने के लिए ( मोबाइल पे फोटो को टच करके Zoom in / Out ) करे
  3. अपना नेम एवं मोबाइल नंबरे ऐड करे
  4. आईफ़ोन जिनके पास है उन्हें प्रोफाइल पिक्चर फाइल मैनेजर में मिलेगा . एंड्राइड फ़ोन में डायरेक्ट डाउनलोड होगा